चंद्रपुर जिले में सुगंधीत तंबाकू और पान मसालों की तस्करी और बिक्री पर कारवाई के निर्देश जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जारी किए है। इस अनुषंग से 25 अप्रैल 2025 को भद्रावती पुलिस स्टेशन दल पेट्रोलिंग दरम्यान गुप्त जानकारी मिली। जिस में भद्रावती पुलिस स्टेशन अंतर्गत मौजा चंदनखेडा की निवासी निर्मला शामराव चैके के घर के स्टोर रूम की तलाशी लेने पर 60 हजार 775 किमत का माजा 108 तंबाकू, 8200 किमत का होला हुक्का शिशा तंबाकू और 6400 किमत का इगलहुक्का शिशा तंबाकू ऐसा कुल 75 हजार 375 का संग्रहण जप्त किया गया है। भद्रावती पुलिस स्टेशन में निर्मला चैके के विरोध में अपराध क्रमांक 189/2025 ने कलम 223, 275 भारतीय न्याय संहिता सहकलम 30(2), 26(2)(ए)3, 4, 59 अन्न व सुरक्षा मानके कानुन 2006 अंतर्गत नियम व नियमने 2011 तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबूंध, सहा पुलिस अधिक्षक व एसडीपीओ वरोरा नयोमी साठम के मार्गदर्शन में भद्रावती पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक लता वाढीवे के नेतृत्व में पोहवा अनुपआस्टुनकर, विश्वनाथ चुधरी, निकेश ढेंगे, पोअ योगेश घाटोळे ने की है।