सेवानिवृत्त केंद्र प्रमुख की हत्या करने की घटना मुल पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टेकाडी में सामने आयी है। टेकाडी के निवासी तथासेवानिवृत्त केंद्र प्रमुख सुनिल कालीदास गेडाम 60 ऐसा मृतक का नाम है। टेकाडी के आरोपी किस्मत मोहम्मद अल्ली सय्यद 24 व सेवानिवृत्त केंद्रप्रमुख सुनिल गेडाम यह सावली मार्ग के रानसंपन्न हॉटेल में खाना खाने के लिए शुक्रवार रात 7 बजे के दरम्यान गए थे। खाना खाकर मुल वापस आते समय आरोपी किस्मत ने जरूरी काम होने का बोल कर टेकाडी लेकर गया। रात 8.30 बजे के दरम्यान टेकाडी से एमआयडीसी मार्ग से मुल की और आते समय किस्मत सय्यद नेउधार ली रक्कम देने से मना करने के कारण से कुछ दोस्तो की सहायता से सुनिल गेडाम के सिर पर लोहे के रॉड से वार कर हत्या की। साथ ही सबूत मिटाने के लिए मरेगांव टेकाडी मार्ग के नाले में शव फेक दिया।
सनिल गेडाम देरी होकर भी वापस ना आने से परिवार वालों ने उन्हे ढुंडा। गेडाम को घर से बुलाकर लेकर जाने वाले किस्मत अली पर संदेह होने से बेटा पंकज गेडाम पुलिस स्टेशन मुल में शिकायत दर्ज की। इस दौरान आकापुर के मोड रास्ते पर सुनिल गेडाम की दुपहीया, मोबाईल, चष्मा और चप्पल दिखाई देने की जानकारी पुलिस ने दी। शिकायत के आधार पर संशयीत रूप में किस्मत मोहम्मद सय्यद अली को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उधारदिए 6 लाख देने के लिए मना करने पर जान से मारने की कबुली देकर शव छुपाकर अन्य स्थल पर लेकर जाने का बताया। पुलिस ने घटनास्थल पर फारेंसीक टीम के सहकार्य से जांच शुरू कर शव जांच के लिए मुल उपजिला अस्पताल भेजा है। मुल पुलिस स्टेशन में किस्मत अलि के विरोध में मामला दर्ज कर मामले की जांच एसडीपीओं सत्यजीत आमले और पुलिस निरीक्षक विजय राठोड के मार्गदर्शन में सपोनी सुबोध वंजारी कर रहे है।