15 सितंबर 2025 को घुग्घुस पुलिस स्टेशन अंतर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र पांढरकवडा में रोड के एटीएम को कुछ अज्ञात लोगो ने गैस कटर से काट कर एटीएम की 10 लाख 92 हजार 800 की रक्कम चोरी करने कीशिकायत घुग्घुस पुुलिस स्टेशन में दी गयी थी। शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 184/2025 में कलम 305, 331(4), 334(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को ध्यान में लेकर पुलिस अधिक्षक चंद्रपुर अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक को अलग अलग दल बनाकर अपराध के अज्ञात आरोपीयों का पता लगाने का आदेश दिया था। जिस से पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे ने अपराध शाखा के अलग अलग दल बनाकर आरोपीयों का पता लगाने कीशुरूवात की। अपराध के घटना स्थल का निरीक्षण करने पर घटना दरम्यान एक सफेद रंग की महेंद्रा बोलेरो बिना नंबर के वाहन में कुछ अज्ञात लोग आकर आक्सीजन गैस कटर की सहायता से एटीएम मशीन की कटींग कर पैसे लुटने का दिखाई दिया। जिस के आधार पर सफेदरंग की महेंद्रा बोलेरों बिना नंबर के वाहन का पिछा करने के के लिए 2 अलग अलग दल तैयार कर एक दल उत्तर दिशा तो दुसारा दक्षिण दिशा मे भेजा गया। 13 दिन लगभग 900 से 1 हजार सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण कर तांत्रीक पध्दती से जांच कर आरोपी जिल्ली सिरदार खान 52 रा. सबलगड जिला भरतपुर राज्य राजस्थान को चिन्नुर जिला मंचीरेयल, तेलंगाना से हिरासत में लिया गय। इस आरोपी को आगे की जांच के लिए घुग्घुस पुलिस की हिरासत में दिया गया है। इस मामले में फरार आरोपीयों में साजीद खान राजुद्दीन रा. भाकडोजी, शैकुल उन्नस खान रा. सावनेर, काला रा. गुमटकी राज्य हरियाणा को पुलिस ढुंड रही है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन अपर पुलिस अधिक्षक ईश्वर कातकडे के मार्गदर्शन में अपराश शाखा पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे के नेतृत्वमें सपोनी दीपक कांके्रडवार, बलराम झाडोकार, पोउपनी विनोद भुर्ले, सुनिल गौरकार, पोहवा सुभाष गोहकार, सतिश अवथरे, रजनिकांत पुठ्ठावार, दिपक डोंगरे, इमरान खान, पोअ किशोर वाकाटे, हिरालाल गुप्ता, शशांक बदामवार, मिलींद जांभुळे , चपोअ वृषभ बारसिंगे ने की है।