इलेक्ट्रानीक मिडीया के पत्रकार गणेश अडलुर को शुक्रवार रात 22.57 बजे और शनिवार सुबह 8 बजे अज्ञात व्यक्ती व्दारा फोन कर जान से मारने की धमकी दी गयी है। जिस में पत्रकार गणेश अडलुर ने चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने इस शिकायत पर कलम 507, 504 तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। ऐसे मामले से पत्रकारों की सुरक्षा खतरे में आने के साथ पत्रकारों की सुरक्षा दांवेदारी पर सवाल उभर रहे है।