बनावटी शराब तस्कर गिरफ्तार

0
661

चंद्रपुर जिले में बनावटी शराब का गोरख धंदा पनप रहा है। जिस का खुलासा करने पर वरोरा राज्य उत्पादन शुल्क निरीक्षक ने कारवाई करते हुए बनावटी शराब तस्कर के आरोपी अनिलसिंग अजबसिंग जुनी उर्फ पिंटू सरदार व आशिष पुरुषोत्तम मडावी को गिरफ्तार किया है। 24 नवंबर को सुबह दरम्यान आनंदवन चौक वरोरा में वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस कारवाई में आरोपी से 90 एमएल की 600 बौतल किमत 1 लाख 16 हजार की देशी बनावटी शराब जप्त की गयी हे। आरोपी पर अपराध दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत करने पर 3 दिन का पुलिस पीसीआर दिया गया है। यह कारवाई नागपूर, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के विभागीय उपआयुक्त अनिल चासकर, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक संजय पाटील के मार्गदर्शन में वरोरा के निरीक्षक विकास थोरात, सचिन पोलेवार, दुय्यम निरिक्षक भगीरथ कुडमेथे, सहाय्यक दुय्यम निरीक्षक जगदीश मस्के, जवान-नि-वाहनचालक विलास महाकुलकर ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here