23 नवंबर को अमित चिलमुलवार 20 रा. देवाडा चंद्रपुर ने शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दि थी। जिस में विसापुर से फटाके खरीद कर वापस जाने दरम्यान एपीजे अब्दुल कलाम गार्डन समक्ष डीओ मोपेड वाहन का एक्सलेटर वाहन टूटने से गार्डन समक्ष वाहन रखकर गया। वापस आने पर मोपेड नही मिली। मोपेड क्रमांक एमएच 34 एक्यु 1193 किमत 40 हजार अज्ञात चोर ने चोरी करने की शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में दि गयी। शिकायत के आधार पर शहर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 734/23 में कलम 379 तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सतिशसिंग राजपुत ने अपराध दल के पोउपनी शरीफ शेख और डीबी दल को मामला सौंपा। जांच दरम्यान आरोपी दिपक उर्फ एटीएम अजय राजपुत 20 रा. श्मशानघाट के पास किल्लावार्ड बल्लारपुर को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी की कबुली दी है। आरोपी से मोपेड जप्त की गयी है। आगे की जांच नापोशी चेतन गज्जलवार कर रहे है।