बल्लारशा पुलिस स्टेशन अंतर्गत 4 दिसंबर को भारत सिंग शिवशंकर सिंग आजाद नामक युवक को बहला फुसला कर जंगल में लेजाकर मारपीट करने की घटना सामने आयी है। जिसमें भारत सिंग आजाद को अक्षय तुकाराम वांढरे रा. किल्लावार्ड बल्लारशाह और गिरीश पांडुरंग येगीलवार ने पिटा है। साथ ही शराब पिलाकर जान से मारने की धमकी भी दी है। मामले की शिकायत बल्लारशाह पुलिस स्टेशन में शिकायत देने पर अपराध क्रमांक 1233/23 में कलम 364, 328, 324 तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने अक्षय तुकाराम वांढरे रा. किल्लावार्ड बल्लारशाह और गिरीश पांडुरंग येगीलवार को गिरफ्तार किया है। यह कारवाई बल्लारशाह पुलिस स्टेशन के थानेदार उमेश पाटील के मार्गदर्शन में सहा पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र ठाकरे ने की है।