23 जन वरी 2024 को सचीन भाउजी वंगने 40 वर्ष रा. शिवाजी चौक वार्ड क्र. 1 विसापुर तह बल्लारपुर को किसी अज्ञात व्यक्ती ने धारदार हथीयार से मारने की जानकारी पुलिस स्टेशन बल्लारपुर को मिली थी। इस जानकारी से घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करने पर मृत के पेट पर धारदार हथीयार से वार कर हत्या करने का दिखाई दिया। मृतक का भाई रमेश भाउजी वंगने उम्र 46 की शिकायत से पुलिस स्टेशन बल्लारपुर अप क्र. 81/2024 कलम 302, 452 भांदवी तहत अपराध दर्ज किया गया। अपराध की गंभीरता को ध्यान में लेकर पुलिस अधिक्षक, अप्पर पुलिस अधिक्षक सा. व उप विभागीय पुलिस अधिकारी राजुरा ने तत्काल अपराध संदर्भ उपयुक्त मार्गदर्शन कर पुलिस स्टेशन बल्लारपुर व स्थानिक अपराध शाखा चंद्रपुर ऐसे दो दल तैयार कर आरोपी की कोई जानकारी ना होने पर भी कौशल्यपुर्ण जांच कर आरोपी की गुप्त जानकारी निकाली। साथ ही 24 घंटे के अंदर आरोपी विठ्ठल उर्फ डेनी गोसाईराव डबरे 37 रा वार्ड क्र. 1 विसापुर तह बल्लारपुर को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया है।