फर्यादी की अनुपस्थीती में 24 जन वरी 2024 की रात को किसी अज्ञात चोरो ने घर के दरवाजे कडी तोड कर घर में प्रवेश कर अलमारी से सोने और चांदी के गहने 2 लाख 27 हजार का माल चुराने की फिर्यादी की शिकायत से पुलिस स्टेशन चंद्रपुर शहर गु.र.न-59/2024 कलम 457, 380 भांदवी तहत अपराध दर्ज किया गया। इस अपराध की जांच में अज्ञात आरोपी का पता लगाने पर 25 जन वरी 2024 को अपराध जांच दल के अधिकारी अमलदार ने गुप्त खबरी व सीसीटीवी फुटेज साथ ही मोबाईल क्रमांक का तांत्रीक विश्लेषन कर पुलिस रेकार्ड के आरोपी जाहेद उर्फ जावेद कदीर शेख 28 वर्ष रा.अंचलेश्वर वार्ड चंद्रपुर जि चंद्रपुर को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन चंद्रपुर शहर अपराध क्र. 59/24 कलम 457.380 भांदवी अपराध की पुछताछ करने पर आरोपी ने कबुली देकर घटना के समय आरोपी वैभव राजेश डोंगरे 24 रा. इंदिरानगर चंद्रपुर उपस्थित होने का बताया।