जिला अपराध शाखा की रेती तस्करी पर बडी कारवाई

0
552

1 मार्च 2024 को जिला अपराध शाखा को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर नारंडा फाटा बस स्टैंड के सामने जाल बिछाकर अवैध रेती चोरी कर परिवहन करने वाले 4 हायवा ट्रक हिरासत में लिए गए। मामले में पुलिस स्टेशन कोरपना अंतर्गत अपक्र 40/2024 कलम 379, 34 भांदवी तहत अपराध दर्ज कर आरोपी संजय निवृती देवकाते, 50 वर्ष, पल्लेझरी तह जिवती जि. चंद्रपुर, अंबादास राजु आत्राम, 30 वर्ष रा. अंबेझरी तह जिवती जि. चंद्रपुर, सुरज प्रभाकर कुमरे 28 वर्ष रा. लाठी तह गोंडपिपरी जि चंद्रपुर, अशोक धर्मराज राठोड, 26 वर्ष रा. पाटण तह जिवती जि चंद्रपुर, सददाम वजिर शेख रा. शेणगांव तह जिवती जि चंद्रपुर, सचिन भोयर, रा. गडचांदुर तह कोरपना जि चंद्रपुर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही वाहन क्र. एमएच 34 बीजी 9520 में लगभग 8 ब्रास कि.अ80 हजार रूपए व हायवा ट्रक कि.अं 50 लाख कुल 50 लाख 80 हजार, वाहन क्र. एमएच 34 बीझेड 0221 में लगभग 8 ब्रास कि.अ 80 हजार रूपए व हायवा ट्रक कि.अं 50 लाख कुल 50 लाख 80 हजार, वाहन क्र. एमएच 34 बीझेड 5773 में लगभग 8 ब्रास कि.अ 80 हजार रूपए व हायवा ट्रक कि.अं 50 लाख कुल 50 लाख 80 हजार, वाहन क्र. एमएच 34 बीझेड 9310 में लगभग 8 ब्रास कि.अ 80 हजार रूपए व हायवा ट्रक कि.अं 30 लाख कुल 50 लाख 80 हजार रूपए का मुद्देमाल ऐसे कुल 1 करोड 83 लाख 20 हजार रूपए का मुद्देमाल जप्त किया गया। यह कारवाई पुलिस अधिक्षक चंद्रपुर एम सुदर्शन,अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, महेश कोंडावार पुलिस निरीक्षक, स्थागुशा चंद्रपुर के मार्गदर्शन में मेहश कोंडावार पुलिस निरीक्षक स्थागुशा चंद्रपुर, विकास गायकवाड सपोनि स्थागुशा चंद्रपुर, पोहवा नीतेश महात्मे, पोहवा जमीर पठाण, पोहवा अनुपडांगे, पोहवा मिलींद चव्हाण, पोअ प्रसाद धुळगंडे ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here