चंद्रपुर जिले में मोटरसायकल चोरी के बढते मामलों पर नियंत्रण के लिए जिला पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू ने जिला अपराध शाखा को कारवाई के निर्देश दिए है। निर्देश नुसार अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के मार्गदर्शन में दल गठीत किए गए है। दल ने शहर में पेट्रोलिंग कर कारवाई की सुचना दि गयी है। जिस के आधार पर 1 मार्च 2024 को रामनगर पुलिस स्टेशन में पेट्रोलिंग दरम्यान दल को गुप्त जानकारी मिली। जिस में एक कुख्यात चोर को पकडकर पुछताछ करने पर चोर ने 2 मोटरसायकल घर में छुपाने की जानकारी मिली। चंद्रपुर शहर के आजाद बाग व रामनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत डॉ मुसळे के अस्पताल के सामने से 2 मोटरसायकल चोरी की कबुली दी है। अतुलविकास राणा 25 रा. नगीनाबाग वार्ड चंद्रपुर को गिरफ्तार किया गया है। राणा के पास से शहर पुलिस स्टेशन के अपराध क्रमांक 149/24 और रामनगर के अपराध क्रमांक 231/24 में चोरी गयी दोनो मोटरसायकल किमत 47 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है।