एशिया स्तर के एकमात्र बांबू से निर्मीत बांबू संशोधन एवंम प्रशिक्षण केंद्र में फरवरी 2021 में आग लगी थी। जिस की रामनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के साथ 11 करोड 50 लाख के लगभग के नुकसान का आकलन सार्वजनीक बांधकाम विभाग ने किया था। सुचना अधिकार से बिआरटीसी केंद्र की फायर आडीट रिपोर्ट नुसार मार्च 2021 में नागपुर के एसआर असोसीएट व्दारा जांच रिपोर्ट में आग से बचाव के लिए तत्काल यंत्रणा तैनात करने और निर्मीती नियोजन में इसके लिए कोई उपाययोजना ना करने का भी नमूद है। लेकीन मंत्री से लेकर विपक्षी दल के विधायकों की भूमीका तो बिआरटीसी केंद्र को इंसाफ दिलाने की ना होकर सिर्फ वाहवाही बटोरने की साबीत हुई है। तभी तो उस समय विधा. मुनगंटीवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आगजनी की सिआयडी जांच और तत्कालीन पालकमंत्री विधा वडेट्टीवार की जांच बडे बडे दांवो में ही गुल हो चुकी है। साथ ही सुधारणा कार्य के लिए निधि के लॉलीपॉप से मामला दबाया गया है।