पालकमंत्री मुनगंटीवार ने अपने ड्रिम प्रोजेक्ट से झाडा पल्ला

0
501

चंद्रपुर जिला पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के ड्रिम प्रोजेक्ट रूप में रामाला उद्यान में सायंस गार्डन की निर्मीती का रेकार्ड बता रहे है। जिलाधिकारी व्दारा 2015 में सायंस गार्डन निर्मीती के लिए 93.68 लाख की मान्यता देकर चंद्रपुर शहर मनपा ने जुलाई 2016 में एसवीएम कंस्ट्रक्शन को 89 लाख 08 हजार 75 रूपए में ठेका दिया था। ठेका कालावधी में पुर्ण ना होने और चंद्रपुर शहर मनपा के कार्यकारी अभियंता 29 मई 2019 को सायंस गार्डन निर्मीती कार्य पुर्ण का प्रमाणपत्र तक दिया है। वही 11 सितंबर 2020 को मान्य 93 लाख 68 हजार में से केवल 46 लाख 93 हजार खर्च होने का दांवा कर 46 लाख 75 हजार शहर मनपा ने जिलाधिकारी को वापस दिए है। लेकीन सायंस गार्डन का उद्घाटन तक ना होकर आज रामाला उद्यान में पालकमंत्री के ड्रिम प्रोजेक्ट को ढुंडने पर भी नही मिल रहा है। पालकमंत्री ने ड्रिम प्रोजेक्ट सायंस गार्डन की सुध ना लेकर पल्ला झाडने की तस्वीर ही उभर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here