झूठे आश्वासन के बोझ में दबे नझुलजमीन निवासीयोंं के पट्टे

0
158

चंद्रपुर शहर मनपा क्षेत्र में वर्षो से कई नागरिक नझुलजमीन पर वास्तव्य कर रहे है। वही मनपा चुनाव से लेकर लोकसभा और विधानसभा में नझुलजमीन धारकों को पक्के पट्टे देने के आश्वासन दिए जा रहे है। शहर के बाबुपेठ, इंदिरानगर, रहमतनगर, भीवापुर जैसे क्षेत्रों में नागरिक पट्टों का इंतजार कर रहे है। जिस में 2019 विधानसभा चुनाव पुर्व प्रशासन व्दारा सर्वेक्षण करने और जल्द ही पट्टे दिलाने का दांवा भी किया गया था। चुनावी मौसम समाप्त होते ही दांवेदार विधायक से लेकर मंत्री और मनपा सत्ताधारी पट्टों का आश्वासन भूल गए। जिसका खामीयाजा आम नागरिक को होकर मनपा व्दारा नियमीत टैक्स वसुली भी की जा रही है। बाबूपेठ क्षेत्र में बियरबार के लिए नझुलजमीन को पट्टा दिया गया है। लेकीन 80 प्रश नझुलजमीन को पट्टे नही दिए जा रहे है। आनेवाले वर्ष में चुनाव को देखते हुए फिर से प्रतिनिधीयों व्दारा पट्टो का आश्वासन देने के संकेत तो मिल ही रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here