एमपीपीजीसीएल की आरसीआर ठेकेदारी घाटे की दावेदारी पर करोडो की कमाई करने की जिंदा मिसाल बनकर उभरी है. जिसमे सोहागपुर एरिया खदानों से आरसीआर ठेकेदारी में साई कृपा ट्रांसपोर्ट का काम और नाम सुर्खिया बटोर रहा है. इसी काम में ६६ रुपये प्रति टन से ठेका लिया गया है. २ लाख ६० हजार एम टी कोयला परिवहन बिल १ करोड़ ८३ लाख ८४ हजार ६०० में लेकर एडिशनल कोल् वैल्यू बीजी रूप में ६ करोड़ के लगभग का भुगतान भी किया गया है. जिसका सीधा संकेत घाटे का होकर कोयला बिक्री की मंशा साबित कर रहा है. तभी तो अमलाई साइडिंग पर कोयले के साथ मिलावटखोरी का इंतजाम कर बिरसिंगपुर टीपीएस में कोयले की जीसीवी की सेटिंग से करोडो कमाने का फंडा तो सोने का अंडा दे रहा है.