जिला एफडीए की जांच मुहिम लापता

0
211

दिपावली के उत्सव पर सर्वाधिक मिठाई की बिक्री होकर मिलावटखोरी की संभावना बनी रहती है। ऐसे में देश के विभीन्न स्थलो पर मिलावटखोरी का भांडाफोड होने के साथ चंद्रपुर जिले में जिला एफडीए की जांच मुहिम लापता साबीत हुई है। विशेष रूप से वर्ष 2020 में खुली मिठाई बिक्री में निर्मीती और एक्सपायरी डेट को नमूद करने का नियम बनाया गया है। चंद्रपुर शहर के विविध मिठाई दुकानों में यह फलक लापता होने के साथ गुणवत्ता की मिठाई बिक्री का लायसंस ही बिना जांच जिला एफडीए ने जारी किया है। तभी तो चंद्रपुर जिले में किसी एक मिठाई दुकान की जांच जिला एफडीए व्दारा नही की गयी है। ऐसे में राज्य सरकार व्दारा विशेष जांच मुहिम की सुचना पालनता तक चंद्रपुर जिले में नही हो रही है। जन स्वास्थ से खिलवाड में मिलावटखोरी की हिस्सेदारी होकर जिला एफडीए तो लापता ही साबीत होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here