चंद्रपुर जिले के राजुरा डेपो के एस टी चालक निषाद शेख ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. जिसमे रविवार को राजुरा डेपो की बस क्रमांक ३६९५ राजुरा से नागपुर के लिए निकली थी. जाम से नागपुर के लिए जाम से नागपुर के चंदू ढोके बैठे थे. नागपुर आने के बाद चंदू बस से उतर गए लेकिन घर जाने पर चंदू का मोबाइल बस में ही गिरने का पता चला. नागपुर बस स्टैंड जाकर देखने पर बस वहां नहीं थी. बस में निषाद को मोबाइल मिलने पर राजुरा डेपो में निषाद ने ईमानदारी दिखाकर मोबाइल जमा करा दिया. सोमवार को सुबह फ़ोन से चंदू को मोबाइल बस में मिलने की जानकारी दी गयी. चंदू के मित्र को मोबाइल दिया गया. चालक निषाद शेख और डेपो के नरेंद्र लवणे की इंसानियत का चंदू ढोके ने आभार माना है.