18 मार्च 2024 को खुशाल भागचंद अडवानी 38 रा. सिंधी कॉलनी रामनगर चंद्रपुर ने रामगनर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी। जिस में 15 मार्च को दोपहर 1.30 दरम्यान परिवार के साथ विजयवाडा आंध्र प्रदेश में रिश्तेदार के घर गए थे।घर पर ताला लगाकर जाने और 18 मार्च 2024 को सुबह 8 घर वापस आने पर पिता के बेडरूम में बैग रखने जाने दरम्यान बेडरूम की खिडकी की ग्रिल टूटी अवस्था में दिख कर अलमारी में देखने पर 26 लाख चोरी होने का पता चला। शिकायत के आधार पर रामनगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 300/2024 में कलम 454, 457, 380 तहत मामला दर्ज किया गया। घरफोडी में बडी रक्कम के चोरी होने से जिला पुलिस अधिक्षक के मार्गदर्शन मेें अपराध शाखा दल और रामनगर पुलिस स्टेशन ने घटना स्थल की जांच कर परिसर के सीसीटीवी चेक करने पर खुशाल अडवानी के घर में काम करने वाले विकास महादेव गोंधडी रा. तोहगांव तह गोंडपिपरी ने चोरी करने का सामने आया। जिससे गोंधडी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी की कबुली कर विकास से 26 लाख जप्त किए गए और आरोपी विकास को गिरफ्तार किया गया है।