लोकसभा चुनाव की पार्श्वभूमी पर आदर्श आचारसंहिता की पालनता में विशेष मुहीम चलायी जा रही है। जिस में अवैध रूप से शराब संग्रहण बल्लारपुर से तेलंगाना में रेलवे से जाने की गुप्त जानकारी बल्लारपुर पुलिस को मिली थी। बल्लारपुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर 2 अप्रैल रात 2 दरम्यान रेलवे चौक बल्लारपुर में छापामार कारवाई की है। इस कारवाई में लाल रंग के बैग में 45 नग रॉयल स्ट्रांग डिलक्स विस्की किमत 25 हजार 900, 200 नग देशी दारू रॉकेट किमत 7 हजार, तस्करी में प्रयोग की जाने वाली हिरो मोपेड क्रमांक एमएच 34 बीएल 3591 किमत 35 हजार ऐसा कुल 67 हजार 900 का मुद्देमाल जप्त किया है। इस कारवाई में पुलिस ने पवन लालु घुगलोत 22 , लालु पंतलु घुगलोत 52 दोनो रा. शिवनगरवार्ड बल्लारपुर को गिरफ्तार किया है। बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 325/2024 में कलम 65 अ, 83 महा.दा.का तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओ राजुरा दीपक साखरे के मार्गदर्शन में बल्लारशाह पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक आसिफ राजा, सपोनी दिपक कांक्रेडवार, पोहवा संतोष दंडेवार, पोअ गणेशपुरडकर ने की है।