चंद्रपुर जिले में घाटों की निलामी ना होकर सब्सीडी रेती योजना का ठेका भी रूका हुआ है। वही रेती की मांग पर अवैध उत्खनन से तस्करी कर माल कमाने का काम हो रहा है। जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन ने गत माह गोंडसावरी रेती घाट पर छापामार कारवाई कर अवैध उत्खनन की पोल खोली थी। साथ ही जिले में अवैध उत्खनन और तस्करी पर कारवाई के आदेश जारी किए है। जिस से जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने दल बनाकर कारवाई शुरू की है। इसी कारवाई में अपराध शाखा दल को ब्रम्हपुरी पुलिस स्टेशन अंतर्गत रेती तस्करी की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर पुलिस ने 6 ट्रैक्टर ट्राली के साथ 6 ब्रास रेती जप्त की है। इस कारवाई में 6 ट्रैक्टर ट्राली किमत 36 लाख और 6ब्रास रेती किमत 30 हजार ऐसा कुल 36 लाख 30 हजार का मुद्देमाल जप्त किया है। अपराध शाखा पुलिस ने 6 आरोपीयों को पकडकर ब्रम्हपुरी पुलिस स्टशेन को सौंपा है। ब्रम्हपुरी पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 260/24 में कलम 379, 34 तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच ब्रम्हपुरी पुलिस कर रही है।