पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन के आदेश से चंद्रपुर जिले में अवैघ धंदो पर सक्त कारवाई करने के आदेश स्थानिक अपराध शाखा चंद्रपुर ने दिए है। इस अनुषंग से पोनी महेश कोंडावार स्थानिक अपराध शाखा चंद्रपुर ने दल नियुक्त कर उन्हे अवैध धंदो पर कारवाई करने के निर्देश दिए। 9 मई 2024 को रात दरम्यान चंद्रपुर जिला गस्त पेट्रोलिंग करते समय एक अवैध रूप से जानवरो से भरा ट्रक क्र. एम. एच. 18 बि. जी. 0754 यह मुल से चंद्रपुर की और आने की गुप्त जानकारी मिली। इस जानकारी के आधार पर अपराध शाखा के दल ने पुलिस स्टेशन रामनगर अंतर्गत मौजा लोहारा में पंच के साथ नाकाबंदी करने पर एक ट्रक तेज रफ्तार से मुल की और से आने का दिखाई दिया। तभी वाहन रोकने का इशरा करने पर वाहन ना रोकते हुए और भी तेज वाहन चलाने लगा और मौजा लोहारा से चंद्रपुर रोड पर हुनमान मंदीर के पास वाहन छोड कर भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 37 गोवंश जानवर जिस में 3 मृत जानवर व एक टाटा कंपनी का 14 चक्का वाहन क्र. एमएच 18 बिजी 0754 ऐसा कुल 30 लाख 50 हजार का मुद्देमाल जप्त कर आगे की जांच के लिए पुलिस स्टेशन रामनगर के हिरासत में दिया गया।