अवैध शराब तस्करों पर कारवाई में 25 लाख 59 हजार का मुद्देमाल जप्त

0
240

चंद्रपुर जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन के आदेश से जिले में अवैध धंदो पर कारवाई की जा रही है। जिस में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोडावार ने दल बनाकर कारवाई के निर्देश दिए थे। 16 जून 2024 को संपूर्ण जिले परिसर में अवैध धंदो पर छापामार और पेट्रोलिंग करने दरम्यान दल को शराब तस्करी की गुप्त जानकारी मिली थी। जिस में मौजा पारडी से सावली मार्ग पर रूद्रापुर फाटे के पास नाकाबंदी की गयी। नाकाबंदी दरम्यान 2 व्यक्ती जुपीटर मोटर सायकल से पायलेटींग करने का दिखाई दिया व गुप्त जानकारी नुसार 3 अलग अलग वाहन में शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस दल ने 59 पेटी देशी विदेशी शराब के साथ 2 दुपहीया वाहन ऐसा कुल 25 लाख 59 हजार 500 का मुद्देमाल जप्त किया है। इस कारवाई में कुल 7 आरोपी साजीश कर तस्करी करने का भी सामने आया है। अपराध शाखा दल ने आरोपीयों को सावली पुलिस स्टेशन में दिया है। मामले की जांच सावली पुलिस कर रही है।
यह कारवाई चंद्रपुर जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में सपोनी मनोज गदादे, पोहवा दीपक डोंगरे पोशी गोपीनाथ नरोटे, अमोल सावे ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here