पोस्ट ऑफीस में 4 लाख की चोरी

0
239

राजुरा पोस्ट ऑफीस में 27 जून 2024 को पोस्ट का काम खत्म कर रोज की तरह पोस्ट ऑफीस बंद कर कर्मचारी घर पर गए। दुसरे दिन कर्मचारी हमेशा की तरह काम पर आए तब प्रवेश करते ही चोरी होने का दिखाई दिया। इस में नगद रक्कम चोरी जाने का सामने आया। शुक्रवार को सुबह पोस्ट ऑफीस में कर्मचारी हमेशा की तरह काम के लिए आने पर आफीस का लॉक खोलते ही चोरी होने का सामने आया। राजुरा पोस्ट ऑफीस के पोस्ट मास्टर ने पुलिस व वरिष्ठ अधिकारी चंद्रपुर को चोरी होने की जानकारी दी। कुछ समय बाद राजुरा के पुलिस कर्मचारी पहुंचकर जांच करने पर पोस्ट के पिछे की खिडकी के काच तोड कर चोरो ने प्रवेश किया। काम पुरा कर हिसाब होने के बाद बाकी की रक्कम हमेशा की तरह लाक किए आलमारी में रखी थी। चोरो ने आलमारी तोड कर 4 लाख रूपए की रक्कम चोरी की है।
राजुरा पोस्ट ऑफीस में सीसीटीवी कैमरे ना होने से पुलिस समक्ष चोरो को पकडने का बडा आवाहन निर्माण हुआ है। राजुरा पोस्ट ऑफीस में रक्कम रखने के लिए तीजोरी भी उपलब्ध नही है। ट्रेजरी में रखी गयी तीजोरी कई वर्ष से खराब है। जिससे रक्कम की सुरक्षा का प्रश्न निर्माण होकर इस पर वरिष्ठो ने ध्यान देने की आवश्यकता है। इस चोरी मामले में अपराध दर्ज कर आगे की जांच थानेदार योगेश्वर पारधी के मार्गदर्शन में शुरू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here