भारत सरकार ने अगस्त 2019 में भारतीय दंड संहीता 1860, फौजदारी प्रक्रिया संहीता 1973 व भारत पुरावा कानुन 1872 में सुधारणा कर नया कानुन बनाने का काम शुरू किया था। इसके बाद 2023 में तीनो विधेयक पास होकर 25 दिसंबर 2023 को राष्ट्रपती की मान्यता मिल कर देश में 1 जुलाई 2024 से लागू किया है। इसी नये कानुन के तहत चंद्रपुर शहर के पुलिस स्टेशन में पहला मामला दर्ज किया गया है। जिस में बेटे ने पिता से बुलेट बाइक लाने की मांग की थी। इस पर पिता ने यह कहकर मना कर दिया कि फिलहाल कोई आर्थिक स्थिति नहीं है। जिस पर बेटा अपने पिता को गाली देते हुए मारने के लिए दौड़ा। उसने पिता को देख लेने की धमकी भी दी। जिससे पिता गोपाल लांडे निवासी ने चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दि थी। शिकायत के आधार पर शहर पुलिस स्टेशन ने आरोपी बेटे वृथिक लांडे (24) के खिलाफ नए कानून के तहत संज्ञेय मामला दर्ज किया गया है।