व्यापारी को लुटने वाले आरोपी गिरफ्तार

0
521

8 जुलाई 2024 को वासुदेव हरनाम जाधवानी रा. आनंदनगर रामनगर चंद्रपुर ने रामनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी। जिस में उसका भाई जगदीश नागपुर मार्ग के भगवान ऑटोमोबाइल्स की दुकान बंद कर अपनी जुपीटर मोपेड से घर में आने के लिए निकलने दरम्यान शारदा चौक सिंधी कॉलनी के पास 3 अज्ञात व्यक्ती ने मुंह पर कपडा बांध कर रोकते हुए चाकु दिखाकर 95 हजार की लुट की है। शिकायत के आधार पर रामनगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 702/2024 में कलम 309(4),3(5) भारतीय न्याय संहीता तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच रामनगर पुलिस स्टेशन के डीबी दल के सपोनी देवाजी नरोटे ने करते हुए जांच करने पर अधिकारी व कर्मचारीयों के माध्यम से पुलिस स्टेशन परिसर में अंजान आरोपी का पता लगाने मुखबीर लगाए थे। घटना स्थल परिसर के सीसीटीवी कैमरे चेक कर अनजान आरोपी का फोटो लेकर पता करने पर यह अनजान व्यक्ती जलनगर वार्ड परिसर में घूमने की गुप्त जानकारी डिबी दल को मिली थी। डीबी दल ने जाल बिछाकर आरोपी फैजान तस्लीम शेख 21 को पकडकर पुछताछ करने पर अन्य दो साथीदार शहजाद अलताफ शेख 27, दिनशांत सदीक काजी ने साथ में मिलकर लुट की कबुली दी है। डीबी दल ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर आरोपीयों से चोरी गयी मोपेड गाडी, प्रयोग वाहन, हथीयार, नगद 60 हजार 100 ऐसा कुल मुद्देमाल जप्त किया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओं सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनिल काळे, यशवंत कदम, अपराध दल रामनगर के सपोनी, देवाजी नरोटे, पोउपनी मधुकर सांभलवार, दीपेश ठाकरे, पोहवा सचिन गुरूनुले, पेत्रस सिडाम, प्रशांत शेंदरे, आनंद खरात, शरद कुळे, लालु यादव, पोशी हिरालाल गुप्ता, रविकुमार ढेंगळे, संदीप कामडी, विकास जुमनाके, विकास जाधव, पंकज ठोंबरे, प्रफुल पुपरलवार, मपोहवा मनीषा मोरे ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here