कोयला खदान के डोजर की चपेट में आने से कामगार की मौत

0
988
Oplus_131072

वेकोलि के माजरी एरिया की नागलोन पाटाडा २ माजरी ओसीएम में ओबी कंपनी के डोजर की चपेट मे आने से कामगार की मौत हुई हैं। मंगलवार १३ अगस्त रात में ओबी कंपनी के डोजर में खराबी आई थी। जिससे ओबी कंपनी के हेड मैकेनिक सद्दाम हुसैन और तूफ़ान डोजर सुधारना का काम कर रहे थे। इसी दरम्यान तूफान डोजर के नीचे के हिस्से में काम कर रहा था तभी डोजर की चपेट में तूफ़ान आ गया जिसमे तूफान के शरीर के टुकड़े होकर मौत हो गई है। तूफान २२ रा बेगुनिया जिला गंजाम ओरिसा का निवासी है। मामले की जानकारी मिलते ही माजरी एरिया जीएम प्रमोद कुमार, सुरक्षा अधिकारी विकास अग्रवाल, मैनेजर मोहमद मदार ने घटना स्थल को भेंट देकर मामले की जानकारी माजरी पुलिस को दी। माजरी पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को विच्छेदन के लिए अस्पताल भेजा है। मामले की जांच माजरी पुलिस कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here