हाजी हत्याकांड में और 7 आरोपी गिरफ्तार

0
997
Oplus_131072

चंद्रपुर जिले में गोलीबारी और पेट्रोल बम मामले को अंजाम देने वालों पर पुलिस की कारवाई शुरू रहते समय 12 अगस्त दोपहर 4 बजे हाजी सरवर की बिनबा गेट रहमत नगर के शाही दरबार होटल में गोली मारकर हत्या की गयी। इस मामले में पुलिस ने 17 अगस्त को अन्य 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसमे चंद्रपुर और घुग्घुस के मोहसिन शेख, पवन कटारे, नफ़िज़ शेख, अकील कुरैशी , अबरार शेख, नुरू, अक्षय रतने को गिरफ्तार किया गया है। वही किशोर चानोरे अब भी फरार है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 13 आरोपियो को गिरफ्तार किया है. जिसमे 5 आरोपियो में मुख्य आरोपी समीर शेख ने घटना को अंजाम देने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया था. इस मामले में एक आरोपी सुरेंद्र यादव को नागपुर क्राइम ब्रांच यूनिट 4 ने नागपुर से गिरफ्तार किया था. रामनगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 798/2024 में सशस्त्र अधिनियम 1951 की कलम 25,3,4, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 की 135, भारतीय न्याय सहिंता 2023 की धारा 103(1),109(1),189(2)(4), 190,191,(2),191(3) के तहत मामला दर्ज किया है। विशेष रूप से हाजी नामांकीत गैंगस्टर होकर हाजी के हत्या में चंद्रपुर घुग्घुस और नागपुर तक में आरोपीयों का मिलना बडी साजीश बनकर उभरी है। चंद्रपुर जिला पुलिस की नियंत्रण कार्य प्रणाली पर सवाल उठने के साथ सतत होने वाली हत्या की घटनाओं से अधिकारीयों के तबादले की भी चर्चाओं ने तुल पकडा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here