पानठेले की उधारी ना चुकाने पर अल्पवयीन बालिका का लैंगीक शोषण

0
695

चंद्रपुर का.प्र. ः
महिला, युवतीयों पर होने वाले अत्याचार को देखते हुए एक तरफ महिला सुरक्षा के लिए आवाज उठायी जा रही है, तो दुसरी और नये मामलों को अंजाम दिया जा रहा है। वही 52 वर्षीय पानठेला चालक ने अल्पवयीन बालिका पर अत्याचार करने का और एक मामला दुर्गापुर में सामने आया है। दुर्गापुर में बबन रोहनकर का पानठेला होकर 16 वर्षीय युवती खर्रा खरीदने आती थी। उसकी खर्रे की उधारी 3 हजार तक पहुंची थी। बबन ने युवती को खर्रे की उधारी मांगी और उधारी ना देने पर पिता को बताने की धमकी दी। लेकीन युवती के पास उधारी चुकाने के लिए पैसे ना होने का फायदा बबन ने उठाते हुए उससे शारीरी संबंध रखने का बोल कर गत 4 से 5 माह से उसका लैंगीक शोषण कर रहा था। ऐसे में युवती गर्भवती होने से यह मामला सामने आया। इस संदर्भ दुर्गापुर पुलिस स्टेशन में बबन रोहनकर 52 के विरोध में कलम 376 पोक्सो, एट्रासिटी तहत मामला दर्ज कर शनिवार की रात को थानेदार लता वाडीवे ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आगे की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here