भीषण दुर्घटना में 1 युवक की मौत, 1 गंभीर जख्मी

0
374

बामणी राजुरा महामार्ग पर भीषण दुर्घटना में एक युवक कीजगह पर ही मौत हुई है। राजुरा के कृष्णा कैटर्स में काम करने वाला बामणी का निवासी गोयल रामकिसन मडावी 18, मारोती अरूण गेडाम 22 व तिसरा और एक युवक एमएच 34 यु 2955 इस दुपहीया से बामणी से राजुरा में जा रहे थे। इस दौरान वर्धा नदीके पुल के पास चंद्रपुर की और जाने वाले एक आयशर वाहन को कंटेनर ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस समय दुपहीया चालक ने अपनी दुपहीया बाजू में ली। निर्माणधीन राष्ट्रीय महामार्ग की उंचाई बढाने के लिए डाली गयी मिट्टी गिली होने से दुपीया रास्ते पर गिरी।
इस दुर्घटना में गोयल रामकिसन मडावी इस युवक कीजगह पर ही मृत्यु हुई। तो अरूण गेडाम की स्थिती गंभीर होने से उसे उपचार के लिए चंद्रपुर जिला अस्पताल में भेजा गया और तिसरा युवक बाल बाल बचा है। मृतक युवक के पिछे माता, पीता, छोटी बहन व दादी ऐसा परिवार है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राजुरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचक मृतक का शव राजुरा उपजिला अस्पताल में भेजा है। आगे की जांच शुरू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here