तलवार के साथ आरोपी गिरफ्तार

0
451
Oplus_131072

चंद्रपुर जिले में अवैध रूप से धारदार हथीयार और बंदुक रखने वालों की धरपकड के लिए जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन ने विशेष आदेश जारी किए है। जिस से बल्लारपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत रेकार्ड अपराधीयों की गतिविधीयों का पता लगाने की मुहिम शुरू की गयी है। 31 अगस्त को उत्सव त्यौहार दरम्यान बल्लारपुर पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी। जिस में बल्लारपुर के किल्ला वार्ड की झाडीयों में आरोपी गौरव सुनील कुक्कडकर 18 ने नागरिकों में दहशत फैलाने के इरादे से तलवार छुपाकर रखी है। जानकारी आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर झाडीयों में जांच करने पर तलवार मिली है। बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में भारतीय हथीयार कानुन तहत मामला दर्ज कर आरोपी गौरव कुक्कडकर को गिरफ्तार किया गया है। यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओं जाधव के मार्गदर्शन में बल्लारपुर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सुनिल गाडे, गजानन डोईफोडे, रनविजय ठाकुर, सुनील कामठकर, संतोष दंडेवार, विकास जुमनाके, सत्यवान कोटनाके, खंडेराव माने, लखन चव्हाण, शेखर माथनकर, वैशिष्ट रंगारी और बल्लारपुर पुलिस दल ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here