5 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

0
219

चंद्रपुर जिले में अवैध ड्रग्स गांजा बिक्री करने वाले के विरोध में चंद्रपुर जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में मुहिम शुरू की गयी है। इस मुहिम के अनुषंग सेे अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में अपराध शाखा ने दल बनाकर बडे प्रमाण मे ड्रग्स और गांजे की तस्करी और बिक्री करने वालों के विरोध में कारवाई शुरू की है। इस में 6 सितंबर 2024 को अपराध शाखा दल को श्रीनिवास उर्फ सिकंदर विकल गुथकोंडावार 36 रा. ऊर्जाग्राम तडाली, लतीश उर्फ लतीफ बंडु निवलकर 19 रा. आंबेडकर चौक चंद्रपुर, इरफान उर्फ भुर्‍या इजाइल खान 32 रा. बगड खिडकी चंद्रपुर यह नागपुर से चंद्रपुर मोपेड गाडी क्रमांक एमएच 34 बी क्यु 4559 से गांजे की तस्करी करने की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर भद्रावती पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत नागपुर से चंद्रपुर महामार्ग के मौजा सायवन गांव के पास पजाबी धाबे के सामने नाकाबंदी कर मोपेड वाहन को रोक कर जांच करने पर थैली में गांजा वनस्पती वजन 5.849किलोग्राम किमत 90 हजार साथ ही मोपेड किमत 80 हजार ऐसा कुल 1 लाख 70 हजार का मुद्देमाल जप्त किया है। तीनों आरोपीयो के विरोध में भद्रावती पुलिस स्टेशन में एंडीपीएस कानुन तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में अपराध शाखाके पोउपनी विनोद भुर्ले, मधुकर सामलवार, पोहवा किशोर वैरागडे, सतीश अवतरे, नापोशी संतोष येलपुलवार, पोशी नितीन रायपुरे, गोपाल आतकुलवार, गोपीनाथ नरोटे, अमोल सावे, प्रफुल गारघाटे, शशांक बदामवार, चपोहवा दिनेशअराडे ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here