पति ने की पत्नी की छुरा घौपकर हत्या

0
514

चंद्रपुर जिले में हत्या के मामलों का सिलसीला थमने का नाम नही ले रहा है। ऐसा ही पारिवारिक विवाद सेें पति ने पत्नी की निर्मम हत्या करने का मामला बल्लारपुर तहसील के कूड़ेसावली में सामने आया है. पत्नी वंदनाधनपाल रामटेके 60 के पीठ और पेट में छुरे से वार कर पतिधनपाल रामटेके 65 ने उस की हत्या की है। छुरे से वार करने के बाद पति लहुलुहान पत्नी को घर से बाहर लेकर गया और किसी ने भी उसकी मदत करने पर उसे भी मारने की धमकी दी। फिर भी आसपडोस वालों ने एकसाथ होकर हिमत दिखाकर वंदना को कोठारी के अस्पताल लेकर गए। लेकीन स्थिती गंभीर होने से वंदना को बल्लारपुर के उपजिला अस्पताल में भेजा गया। बल्लारपुर उपजिला अस्पताल में उपचार दरम्यान वंदना की मौत हो गयी। मामले की जानकारी मिलते ही कोठारी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक योगेश खरसान ने घटना स्थल को भेट देकर आरोपी धनपालरामटेके को गिरफ्तार किया है। कोठारी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता 103( 1) तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच कोठारी पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here