राजुरा पुलिस स्टेशन परिसर में गस्त दरम्यान राजुरा पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी। जिस में इंदिरानगर चुनाळा में अवैध रूप से हथीयार छुपाकर रखने की जानकारी थी। शुक्रवार 20 सितंबर को शाम 4 बजे आरोपी के घर पर छापा मारने पर आरोपी नागेंद्र सिंग रामपरिक्षण सिंग 46 रा. इंदिरानगर चुनाळा के घर से तलावार मिली है। जानकारी नुसार राजुरा से 4 किमी दुर चुनाळा के रेलवे स्टेशन के पास इंदिरानगर में रहने वाले नागेंद्र सिंग के घर में फ्रिज के पिछे से हथीयार जप्त की गयी है। पुलिस ने राजुरा पुलिस स्टेशन में आरोपी के विरोध में भारतीय हथीयार कानुन सहकलम 135 मपोका अन्वये अपराध दर्ज किया है। यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधु के आदेश से चंद्रपुर जिले में अवैध धंदे, अवैध हथीयार रखने वाले पर सक्त कारवाई का दौर शुरू होकर इसी श्रेणी में विविध त्यौहारों के समय शहर व पुलिस स्टेशन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनुचीत घटना ना हो इसके लिए राजुरा पुलिस निरीक्षक योगेश्वर पारधी के नेतृत्व में राजुरा पुलिस रात दिन सतर्क होकर कार्य कर रही है। यह कारवाई उपविभागीय पोलिस अधिकारी दीपक साखरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक योगेश्वर पारधी, पुलिस उपनिरीक्षक पांडुरंग हाके, पुलिस हवालदार अनुप डांगे, दत्ता चव्हाण, योगेश पिदुरकर, रामराव बिंगेवाड, महेश बोलगोडवार ने की है।