आरसीआर ठेके का नियोजीत खेल

0
311

कोयला परिवहन के आरसीआर, आरएसआर और सामान्य ठेकों में ठेकेदारों का वजूद तो ठेका निविदा निकलने के पुर्व ही ठेका लेने का माना जाता है। महाजैनकों ने 25 सितंबर 2024 को वेकोलि की पैनगंगा खदान से 3 लाख एमटी आरसीआर के ठेके की निविदा प्रकाशीत की है। इस आरसीआर ठेके में कोयला खदान से उठ कर रेलवे सायडींग पर जाकर कोराडी, खापरखेडा, नाशिक, भुसावल जैसे टीपीएस केंद्रों में रेलवे रैक से जाने का नियोजन है।
25 सितंबर 2024 को प्रकाशीत किए गए 3 लाख एमटी आरसीआर ठेके में 3 माह में 3 लाख एमटी कोयला उठाना है। वही 2 अक्टूबर 10 तक ठेके शुल्क की अदायगी होकर 3 अक्टूबर 2024 तक बीड प्रस्तुतीकरण और इसी दिन शाम 4 के बाद निविदाओं की टेक्निकल, कमरशियल बिडींग खोली जानी है। 1 सप्ताह में ठेकेदार का चयन कार्य पुर्ण कर तत्काल ठेका शुरू करने की आतुरता महाजैनकों की कोयला कमी को देखते हुए पुर्ण करने का प्रदर्शन है। वही इसी ठेके में शार्ट टर्म तो नियोजीत खेल का हिस्सा ही है। चंद्रपुर जिले के चंद्रपुर तहसील अंतर्गत घुग्घुस के पास हाल ही में निजि रेलवे सायडींग की निर्मीती का कार्य पुर्ण होने पर है। जिस से इसी रेलवे सायडींग के मालक और महाजैनकों अधिकारीयों की सेटींग से सायडींग का नियम डालकर ठेका निकालने का नियोजन ही किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here