चंद्रपुर जिले में अवैध रूप से सुगंधीत तंबाकू की तस्करी और बिक्री पर कारवाई करने जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू की जारी सुचना पर अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में कारवाई की जार ही है। पुलिस निरीक्षक कोंडावार ने अपराध शाखा के दल को शहर में प्रभावीत पेट्रोलिंग कर सुगंधीत तंबाकू पर कारवाई के निर्देश दिए है। 8 अक्टूबर 2024 को पेट्रोलिंग दरम्यान अपराध शाखा दल अधिकारी व कर्मचारी रामनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेट्रोलिंग दरम्यान गुप्त जानकरी मिली। जिस में प्रेम कुमार बेले 50 रा. दत्तनगर अपनी दुकान व घर में अवैध रूप से सुगंधीत तंबाकू का संग्रहण कर बिक्री कर रहा है। जानकारी के आधार पर दल ने छापामार कारवाई कर 7 लाख 58 हजार का मुद्देमाल जप्त कर आरोपी के विरोध में रामनगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 932/2024 में कलम 223, 275, 123 भारतीय न्याय संहिता 2023 की सहकलम 30(2),26(2)(प),59 अन्न सुरक्षा और मानवी अधिनियम तहत मामला दर्ज किया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू की जारी सुचना पर अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में पो उपनी संतोष निंभोरकर, विनोद भुर्ले, पोहवा जयंत चुनारकर, नीतेश महात्में, चेतन गेलवार, पोअ किशोर वाकाटे, अमोल सावे, प्रफुल गारघाटे, चापोहवा अराडे ने की है।