पुलिस की कारवाई में सुगंधीत तंबाकू जप्त

0
322

स्थानिक अपराध शाखा के अधिकारी व कर्मचारी पुलिस स्टेशन बल्लारपुर क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते समय खबरी व्दारा नीरज शाहू, आंबेडकर वार्ड, बल्लारपूर, जिला चंद्रपूर यह किराए की रूम लेकर वहा अवैध रूप से सुगंधीत तंबाकू संग्रहण कर बिक्री करने की जानकारी 14 अक्टूबर 2024 को मिली। इस जानकारी के आधार पर आरोपी के किराए के रूम में छापा मारने पर सुगंधीत तंबाकू का संग्रह दिखाई दिया। इस कारवाई में कुल 53 हजार 819 रूपए का मुद्देमाल जप्त कर आरोपी के विरोध पो.स्टे. बल्लारपूर में अपराध क्रमांक 962 /2024 कलम 223, 275, 123 भा.न्या.सं.2023 सहकलम 30 (2) 26 (2) (पअ), 59 अन्न सुरक्षा और मानके अधिनियम 2006 तहत अपराध दर्ज किया गया।
यह कारवाई सपोनि. दीपक काँक्रेडवार, पोउपनि विनोद भुरले,पो हवा. किशोर वैरागडे, रजनीकांत पुट्टावर, सतीश अवतरे स्थानिक अपराध शाखा,चंद्रपूर के दल ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here