मुर्ती की विडंबना, पुलिस की जांच शुरू

0
740
Oplus_131072

बल्लारपुर तहसील के विसापुर के भीवकुंड नाले के पास हनुमान मंदीर के मुर्ती की विडंबना का मामला शनिवार सुबह सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही बल्लारपुर पुलिस स्टेशन पुलिस निरिक्षक सुनिल गाळे ने दल के साथ घटना स्थल को भेट देकर दल की तैनाती की है। मुर्ती की विडंबना पर भक्तों में असंतोष होकर चक्काजाम आंदोलन जैसी स्थिती निर्मीत हुई थी। इस समय घटना के विरोध में बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में आंदोलन किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने की जानकारी है। जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओ दीपक साखरे, तहसीलदार वैभव गायकवाड, ने घटना स्थल को भेट दी है। इस समय आरोपी को पकडने और कारवाई की मांग की गयी है। इस से पुर्व भी यह ऐसी घटना हुई थी। इस समय विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष कैलाश जोरा, शुभम निषाद, श्रीकांत उपाध्याय, राजनीतीक दल कार्यकर्ता उपस्थित थे। पुलिस ने शांती बनाए रखने और मामले में जांच कर आरोपी को पकडने का बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here