अवैध शराब परिवहन के विरोध में कारवाई

0
259

21 अक्टूबर 20024 को स्थानिक अपराध शाखा के अधिकारी व कर्मचारी पुलिस स्टेशन वरोरा क्षेत्र में रात के समय पेट्रोलींग करते समय खबरी व्दारा कुछ व्यक्ती लाल रंग की स्विप्ट गाडी से नागपुर चंद्रपुर हायवे मार्ग से अवैध रूप से शराब परिवहन करने की जानकारी मिली। इस जानकारी के आधार पर नागपुर चंद्रपुर हायवे मार्ग पर खांबाडा एसएसटी पाईंट के पास नाकाबंदी कर वाहन पकडने पर वाहन में देशी शराब रॉकेट संत्रा के 21 पेटी कुल 2100 नग 90 एम एल दिखाई दी। शराब की किमत 73 हजार 500 व मारूती सुझुकी स्विप्ट वाहन 5 लाख ऐसा कुल 5 लाख 73 हजार 500 रूपए का मुद्देमाल पंच समक्ष कारवाई कर जप्त किया गया।
4 आरोपी के विरोध में पुलिस स्टेशन वरोरा में अपराध क्रमांक 727/2024 कलम 65 (अ)(ई), 82, 83 म.दा.का.तहत अपराध दर्ज कर जप्त मुद्देमाल व सभी आरोपी को पुलिस जांच के लिए पुलिस स्टेशन वरोरा के हिरासत में दिया गया। यह कारवाई पोनि महेश कोंडावर,पोउपनि संतोष निंभोरकर, सफौ धनराज करकाडे, स्वामीदास चालेकर,पो हवा. नितीन कुरेकार , अजय बागेसर, पोशि गणेश भोयर, प्रशांत नागोसे, शशांक बदामवार सर्व स्थानिक अपराध शाखा,चंद्रपूर के दल ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here