चंद्रपुर जिले में विधानसभा चुनाव 2024 के अनुषंग से विशेष कारवाई की मुहिम जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन के मार्गदर्शन में शुरू की गयी है। जिस में भद्रावती पुलिस 14 नंवबर को शाम में पेट्रोलिंग करते समय 2 बाईक पर सुगंधीत तंबाकू की तस्करी होने की गुप्त जानकारी मिली थी। पुलिस ने इस मामले में बाईक सवार 2 युवकों को सुगंधीत तंबाकू के साथ गिरफ्तार किया है। अमित विठ्ठल बोंडे 31 रा. किल्लावार्ड, वैभव महादेव लांडे 30 रा. सुमठाणा भद्रावती को गिरफ्तार किया गया है। दो वाहन के साथ 36 पेटी सुगंधीत तंबाकू किमत 1 लाख 84 हजार 600 का मुद्देमाल जप्त किया गया है। मामले की जांच भद्रावती पुलिस कर रही है।