चंद्रपुर जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जिले में अवैध हथियार, अमली पदार्थ पर नियंत्रण के लिए कार्यवाही के निर्देश जारी किए है. इसी निर्देश पर शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके ने दल बनाकर मुहीम शुरू की है. १५ दिसंबर २०२४ को शहर पुलिस का डीबी दल पेट्रोलिंग पर होने दरम्यान बिनबा चौक दरगाह वार्ड में एक युवक के पास गांजा होने की गुप्त जानकारी मिली थी. जानकारी के आधार पर डीबी दल ने शारिक जलील कुरैशी ३५ के घर पर छापामार कार्यवाही की है. घर की जाँच करने पर ९३.०५ ग्राम गांजा और एक छुरा, मोबाइल, नगद ३ हजार ९०० ऐसा कुल ५ हजार ५०० का मुदेमाल जप्त किया है. शहर पुलिस स्टेशन में शारिक जलील कुरैशी के विरोध में मामला दर्ज किया गया है.
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन , अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके के नेतृत्व में सपोनि राहुल ठेंगने, पोउपनि संदीप बछिरे, दत्तात्रय कोलते, पोहवा कपूरचंद खरवार, मपोहवा भवन रामटेके, पोहवा सचिन राठोड, इमरान शेख पोआ इमरान खान, दिलीप कुसराम, राजेश चीटाडे, विक्रम मेश्राम ने की है. मामले की जाँच पोउपनि पल्लवी काकड़े कर रही है.