२६ जनवरी २०२५ को जिला अपराध शाखा दल वरोरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रहा था. इसी दरम्यान एक सफ़ेद रंग की स्विफ्ट कार में देसी शराब की तस्करी होने की गुप्त जानकारी अपराध शाखा दल को मिली थी. जानकारी के आधार पर वरोरा नागपुर मार्ग के खालसा ढाबा खांबड़ा के पास नाकाबंदी कर सफ़ेद रंग की स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा देने पर पर कार चालक ने कार नहीं रोकी.पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़कर कार की जाँच करने पर देसी शराब ९० एमएल की २८०० निप कीमत ९८ हजार और कार कीमत ३ लाख ऐसा कुल ३ लाख ९८ हजार का मुदेमाल जप्त किया है. आरोपी के विरुध्द में पो.स्टे. वरोरा में अपराध क्रमांक 47/2025 कलम 65 अ (अ ),83 म.दा.का. तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में पोउपनि मधुकर सामलवार ,सफौ.स्वामीदास चालेकर,धनराज करकाडे ,पो हवा. नितीन कुरेकार, दिपक डोंगरे, दिनेश अराडे पोअं.प्रशांत नागोसे , शशांक बदामवार,गोपीनाथ नरोटे ने की है.