वेकोलि की कोयला खदानों में चोरी के मामले बढ रहे है। वही बल्लारपुर वेकोलि एरिया की पवनी साखरी, गोवरी का कोयला चोरी कर सटे कोरपना महामार्ग के कोल डेपो पर पहुंच रहा है। तो रविवार रात 1 के दरम्यान बल्लारपुर एरिया की सास्ती ओसीएम में सुरक्षा रक्षक आनंद पिदुरकर और सिध्दार्थ हर्षवर्धन पेट्रोलिंग करने दरम्यान सास्ती आरसी ऑफीस के पास 5 से 6 युवक चेहरे को रूमाल बांध कर हाथो में हथीयार लेकर खडे थे। दोनो सुरक्षा रक्षकों को चोरो ने विश्रामगृह में लेजाकर बंधक बनाया। जिस में से 2 चोरो ने चाकु गले पर लगाकर सुरक्षा रक्षकों को चुप कराया। दोनो कुछ देर बाद वहा से निकल गए।
सुरक्षा रक्षक आनंद और सिध्दार्थ ने बाहर निकलकर निरीक्षण करने दरम्यान स्टोअर रूम की छत की टीन तोड कर अंदर प्रवेश कर 50 फुट केबल किमत 1 लाख चोरी होने का पता चला। तत्काल मामले की जानकारी क्षेत्रीय सुरक्षा रक्षक को देने पर आसपास के क्षेत्र में 6 चोर केबल चोर कर लेजाते हुए पाए गए है। सुरक्षा रक्षकों को देख कर चोर भाग गए। लेकीन इस में से 1 चोर इंदू निषाद 22 रा. रामनगर सास्ती को पकडा गया है। इंदू से सुरक्षा रक्षकों ने अन्य चोरो की पहचान संदर्भ में पुछाताछ करने पर अन्य आरोपीयों में सी के वर्मा, कटनी, सिराज बहुरिया, एटीएम येसुदास सभी बल्लारपुर के निवासी होने का बताया। सुरक्षा रक्षकों ने राजुरा पुलिस को मामले की जानकारी देकर इंदू निषाद को राजुरा पुलिस के हिरासत में दिया है। शिकायत के आधार पर राजुरा पुलिस स्टशेन में आरोपीयों के विरोध में कलम 312 बीएनएस अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच राजुरा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अनिकेत हिरडे के मार्गदर्शन में पो उपनी भीषम राज सोरते कर रहे है।