जिले में बिकती बनावटी शराब

0
389

जुलाई 2021 से जिले में शराब बिक्री होने के साथ इसी वर्ष बनावटी देशी शराब के कारखानों का खुलासा हुआ है। जिस के बाद राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की कारवाई लापता होकर खुली छुट की तस्वीर ही उभरी है। सबसे अधिक बनावटी देशी शराब की बिक्री होकर जुलाई 2021 से सितंबर 2023 तक जिले में 3 करोड 93 लाख लिटर देशी शराब बिक्री की जानकारी है। एक पेटी पर सिधे 100 से 200 की विशेष छुट दी जा रही है। जिस से मुनाफा अधिक हो रहा है। वैसे भी जिले में बनावटी शराब निर्मीती के कारखानों का वर्चस्व तो शराब बंदी से लेकर आज भी बना हुआ है। विशेष रूप से बनावटी शराब की जांच मुहिम तो अब तक लापता है। जिस से जन स्वास्थ पर विपरीत परिणाम के बाद भी बनावटी शराब की बंपर बिक्री कर माल कमाने का काम हो रहा है। इस कार्य में जिले के दिग्गज शराब व्यापारीयों के साथ विभाग अधिकारीयों की मिलीभगत से बिक्री को अंजाम दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here