अयोध्या के श्री राम मंदीर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पुरे देश में भक्तीमय वातावरण से प्रभू श्रीराम की वंदना की जा रही है। वही विवि स्थलों पर श्रीरामायण पाठ से लेकर सुंदरकांड और भक्ती गीतो का आयोजन किया जा रहा है। इन्ही कार्यक्रमों में चंद्रपुर शहर के चव्हाण रॉयल्स में चव्हाण रॉयल्स मल्टी परपज हाऊसिंग सोसायटी चंद्रपुर व्दारा कार्यक्रम आयोजीत किए गए है। जिस में रविवार 21 जन वरी को सभी के घर के सामने रंगोली, सोमवार 22 जन वरी को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक सुंदरकांड का पाठ, दोपहर 4 बजे चव्हाण रॉयल्स के गेट से विवेकनगर मुल रोड राममंदीर तक रैली, शाम 7 बजे सामूहीक आरती, रात 8 बजे महाप्रसाद और रात 9 बजे आतीषबाजी का कार्यक्रम आयोजीत किया गया है।