रस्सी से गला घोट कर पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या

0
591

चंद्रपुर जिले में इस वर्ष हत्या की घटनाए सतत सामने आ रही है। 2 माह में 16 हत्या होकर जिले में नागरिकों की मानसीकता पर सवाल उठ रहे है। वैसे तो कुछ खबरों में कानुन व्यवस्था में सुधार लाने का बताया जा रहा है। लेकीन पुलिस अपनी जांच और आरोपीयों को पकडने में सफल है। 9 मार्च को चंद्रपुर जिले के जिवती तहसील के करंन कोंडी में 26 वर्षीय पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। जिस में चरित्र पर संदेह होने से रस्सी से गला घोट कर हत्या की है। 9 मार्च को सुबह 3 के दरम्यान यह घटना सामने आयी है। करंन कोंडी के अनिलराम चव्हाण 30 ने अपनी पत्नी सगुना अनिल चव्हाण 26 की हत्या की है। मामले की जानकारी मिलते ही जिवती पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को जांच के लिए अस्पताल भेजा है। वातावरणतनाव पुर्ण होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना की गंभीरता पर जिला पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू , उपविभागीय पुलिस अधिकारी रविंद्र जाधव और जिवती पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक दारासिंह राजपुत ने घटना स्थल को भेट दी है। मामले की जांच जिला पुलिस अधिक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दारासिंह राजपुत मामले की जांच कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here