चंद्रपुर जिले में यातायात नियमों की धज्जीया उडाकर मार्ग किनारे बडे वाहन खडे रहते है। जिस से रात में दुर्घटना के मामले सामने आ रहे है। शहर के पडोली क्षेत्र में सडक किनारे खडे ट्रक को महाराष्ट्र राज्य परिवहन मंडल की बस ने रात 12.30 के दरम्यान पिछे से टक्कर मारी। जिस में बस कंडेक्टर की मौत हुई है। साथ ही 14 यात्री घायल होकर इस में से 3 की हालत गंभीर है। इस दुर्घटना में कंडेक्टर संदीप वनकर रा. नगीनाबाग क्षेत्र की मौत हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही पडोली पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।