ट्रक की टक्कर में शिक्षक की मौत

0
799

चंद्रपुर जिले के सिंदेवाही में महाजन इंडेन गैस एजेंसी के पास 3 अप्रैल को भीषण दुर्घटना हुई है। जिस में सिंदेवाही के प्रेमकुमार खोबरागड़े 55 वर्षीय शिक्षक की मौत हुई है। सिंदेवाही में चंद्रपुर नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 9 का सीमेंट काक्रीट और नाली का काम 3 साल से कछुवा गति से हो रहा है। एक तरफ लोगों के आने-जाने की भीड़ और दूसरी तरफ काम की जल्दी में जगह-जगह खोदी गई नालियों और गड्ढों के कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कुछ दिन पहले नए बस स्टैंड के सामने दुपहिया वाहन के टक्कर से जयदेव मेश्राम की मौत हुई थी.
महाजन इंडियन गैस एजेंसी के सामने नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ शुरु था। दूसरी और, जेसीबी सड़क पर गड्ढे बना रही थी दोनों साइड जेसीबी से काम शुरु होने के कारण यातायात बाधित हो गयी।
मृतक प्रेमकुमार अपनी पत्नी के साथ अपने दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच 34-वी-3324 से सहारे पैथोलॉजी से निकले और कुछ ही दूरी पर ट्रक एमएच 40-सेमी 3857 ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रेम कुमार खोबरागड़े गुंजेवाही में जिला परिषद स्कूल में शिक्षक थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी और 2 बच्चे,है देवकुमार एक आदर्श शिक्षक, और नाटय कलाकार और एक लेखक थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही सिंदेवाही पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर विजय राठौड़ और उनकी टीम ने मौके पर आकर पंचनामा किया और कुछ ही मिनटों में फरार ट्रक ड्राइवर को पकड़कर चित्तेगांव में गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच सिंदेवाही पुलिस स्टेशन के पीएसआई सागर महल्ले द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here