वेंकोलि में सुरक्षा को प्राथमिकता का स्थान तो दिया जाता हैं लेकिन सुरक्षा के प्रति गंभीरता तो न के बराबर ही है। जिसमें बल्लारपुर एरिया की बल्लारपुर यूजी में १ अक्टूबर को रात की शिफ्ट में पंप ऑपरेटर हेमराज ढवस ३५ रा. की खदान में जाने वाले झूले से गिरकर मौत हुई हैं। इस दुर्घटना में झूला लगभग २१ फीट नीचे जाने पर झूले में आवाज शुरु हो गई। झूला ऑपरेटर ने तत्काल झूला रोककर झूले को ऊपर लाया लेकिन झूले में हेमराज नहीं था। जांच करने पर हेमराज लगभग ५८५ फीट नीच पड़ा हुआ मृत अवस्था मे मिला है। हेमराज ढवस को गंभीर चोट आने से मौत होने का बताया जा रहा है। इस घटना से वेंकोलि की सुरक्षा दावेदारी की पोल खुल कर निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही हैं।