अवैध रूप से गोवंश की तस्करी पर कार्यवाही के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक ने दिए है. इस आदेश से एसडीपीओ चंद्रपुर सुधाकर यादव और रामनगर पुलिस स्टेशन दल ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाया. जिसमे वरोरा नाका चौक में नाकाबंदी कर संशयित वाहन को रोकने का इशारा दिया. लेकिन वाहन चालक ने वाहन ना रोकने पर रोड ब्लॉक किया गया. वाहन की जाँच करने पर प्लास्टिक व ताड़पत्री के निचे गोवंश का मांस और शरीर के टुकड़े मिले है. जिससे टाटा कंपनी वाहन क्र. एम एच ४० सी टी २०६९ से ५ टन गोवंश का मांस जप्त किया है. इस कार्यवाही में पुलिस ने ५ टन मांस कीमत ३ लाख और वाहन कीमत १२ लाख ऐसा कुल १५ लाख का मुदेमाल जप्त किया है. पुलिस ने वाहन चालक मोहमद शारुख मोहमद सईद २९ रा. कामठी जिला नागपुर और मोहमद राजफे कुरैशी १९ रा. कामठी जिला नागपुर को गिरफ्तार किया है. रामनगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक २८७/२०२४ में कलम ३२५ सह कलम ५ (क),६,९,११ महा. प्रा. संरक्षण कानून , सह कलम ८३,१३०/१७७ मोवाका तहत मामला दर्ज किया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीपीओ सुधाकर यादव, रामनगर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक आसिफ राजा शेख , पोउपनि नंदकिशोर खेकाढ़े, सफो विलास बुरांडे, पोषी पंकज पोंदे ने की है . मामले की जाँच पोउपनि अतुल कावड़े कर रहे है.