तमिलनाडू के चोरो की टोली गिरफ्तार

0
307

23 सितंबर को दिवाकर चुधरी 29 रा. प्रेमीला अपार्टमेंट समाधी वार्ड नेें शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी। जिस में सुबह 6 बजे घर में उसके दो दोस्त सोकर रहने से घर का दरवाजा टीका कर स्विमींग के लिए आजाद गार्डन में गया था। वापस 8.15 बजे आने पर घर में रखा टैब, लैपटॉप और मोबाइल नही मिला। सोए हुए दोस्तो को उठाकर पुछने पर भी ना मिलने से शहर पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दि थी। इस चोरी में 2 लैपटॉप किमत 50 हजार, रियलमी कंपनी का मोबाइल और टैब किमत 33 हजार, सैमसंग कंपनी का टैब किमत 20 हजार ऐसा कुल 1 लाख 18 हजार का मुद्देमाल चोरी गया था। शहर पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 759/2024 में कलम 305 (अ),331(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओं सुधाकर यादव, शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गयी। जांच दरम्यान सीसीटीवी की जांच करते हुए शहर पुलिस स्टेशन के डीबी दल के सपोनी मंगेश भोंगाळे, निलेश वाघमारे ने आरोपीयों का 24 घंटे में पता लगाकर 4 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। आरोपीयों में कार्तीक शंकर 22 रा. जिला वेल्लुर तमीलनाडु, सत्ती कुमार सनकरण बोट्टु 26, मंगेश पेरूमल नलामनशुशान 25, सतीश मुन्नीस्वामी सल्लापुरी 20 को गिरफ्तार कर 1 लाख 18 हजार का मुद्देमाल जप्त किया है।
इन आरोपीयों की टोली होकर यह तमीलनाडु राज्य के निवासी है। बल्लारशाह में किराए से रूम कर के रहकर चंद्रपुर में चोरी करने के लिए आए थे। आरोपीयों ने सुबह 6 बजे से 9 के दरम्यान घर में प्रवेश कर मुद्देमाल की चोरी कर माल चेन्नई के बाजार में बिक्री करने का बताया है। मामले की जांच पोहवा कपुरचंद खरवार शहर पुलिस स्टेशन कर रहे है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओं सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावीत एकुरके, सपोनी मंगेश भोंगाळे, निलेश वाघमारे, पोहवा कपुरचंद खरवार, सचिन बोरकर, मपोहवा भावना रामटेके, पोहवा संतोष कनकम, पोअ इमरान खान, दिलीप कुसराम, ईरशाद खान, रूपेश रणदिवे, राजेश चीताळे, विक्रम मेश्राम ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here